कल्याणेश्वरी। कुल्टी थाना के चौरंगी फांड़ी अंतर्गत बंगाल-झारखंड सीमा डीबुडीह पार्किंग के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग सड़क के किनारे 12 चक्का ट्रक से चालक का शव बुधवार सुबह चौरंगी पुलिस ने बरामद किया। ट्रक में चालक का शव बरामद होने से इलाके में शनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6 बजे से ही हाईवे किनारे खड़ी ट्रक(JH10AY3779) को सिविक कर्मी ने देख चालक को आवाज दी, कोई उत्तर ना मिलने पर सिविक कर्मी ने ट्रक में झांक कर देखा तो चालक मृत पड़ा था, पुलिस ने चालक का शव जब्त कर आसनसोल जिला अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया।
बताया जाता है कि ट्रक में झारखंड क्षेत्र से कोयला लदा था, जो बंगाल के किसी क्षेत्र में जाना था। मृतक चालक की पहचान झारखंड के धनबाद जिला निवासी राधेश्याम यादव(75) के रूप में हुआ है पुलिस सूत्रों के अनुसार चालक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाया गया है। ट्रकमालिक के अनुसार चालक ने स्वयं वाहन मालिक को फोन कर तबियत खराब होने की जानकारी दी थी, घटना के बाद पुलिस मामले को लेकर जाँच में जुट गई है।