Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर क्षेत्र में क्वार्ज़ पत्थर की तस्करी परवान पर, डंपर के साथ चालक गिरफ्तार

सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के मैथन डैम के जलाशय से सटे सिधाबाड़ी, बाँसकटिया, बाथानबाड़ी, कालीपत्थर क्षेत्र समेत अल्लाडीह पंचायत के बड़ाभुई, देंदुआ पंचायत के होदला, महेशपुर समेत अन्य क्षेत्र से आए दिन कीमती सफेद क्वार्ज़ पत्थर की अवैध तस्करी भारी मात्रा में हो रही हैं। इस क्वार्ज़ को सीमावर्ती राज्य झारखंड से भी नाव के माध्यम से कालीपत्थर, बाथानबाड़ी तथा बृंदावनी घाट पर उतारा जा रहा है, डैम के इन किनारों को क्वार्ज़ यार्ड के रूप में तब्दील कर दिया गया है। जहाँ से इन पत्थरों को डंपर, ट्रक एवं ट्रैक्टर पर लाद कर स्थानीय कारखानों समेत बंगाल अन्य क्षेत्रों में भेजा जाता है।

स्टील प्लांट में व्यहवार होने वाली रेमिन मॉस पॉवडर इन्हीं पत्थरों को पीस कर बनाई जाती है। शुक्रवार को सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने छापेमारी कर देर संध्या करीब छह बजे एक सफेद अवैध पत्थर(क्वार्ट्ज) लदा डम्पर के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सलानपुर ब्लॉक के अल्लाडीह पंचायत एवं देन्दुआ पंचायत के मैथन जलाशय से सटे क्षेत्रों से पत्थरों को स्थानीय लोगों द्वारा खनन माफियाओं की मिलीभगत से एकत्रित कर , तस्करों द्वारा डंपरों एवं ट्रैक्टरों की मदद से ऊंचे दामों पर स्थनीय कारखानों एवं पड़ोसी राज्यों में भी तस्करी की जाती है । इस पत्थर की तस्करी से राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कई वर्षों से प्रशासन की नाक के नीचे दिन के उजाले में अवैध खनन कर पत्थर निकाले जा रहे। जिसके कारण क्षेत्र की प्रकृति को भारी नुकसान हो रहा है। क्षेत्रों से पत्थर निकलने के कारण मैथन जलाशय के तटवर्ती क्षेत्र में धीरे-धीरे मिट्टी का कटाव बढ़ता जा रहा है , साथ ही पेड़ों की जड़ें भी कमजोर हो रही हैं । प्रशासन पत्थर की अवैध तस्करी को रोकने में अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये कभी-कभी तस्करो के खिलाफ दिखावे की कार्यवाही करती है , और कुछ दिनों बाद तस्कर पुनः सक्रिय हो जाते है। पूरे प्रकरण में तस्कर इन दिनों वन विभाग, डीवीसी, बीएलआरओ एवं पुलिस के नाक के नीचे अपनी बेख़ौफ़ तस्करी को अंजाम दे रहे है।

Last updated: जुलाई 10th, 2021 by Guljar Khan