Site icon Monday Morning News Network

पेय जल आपूर्ति योजना की निकली हवा

साहिबगंज। जिले के बोरियों प्ररवण्ड के तेलो पंचायत के मोहली टोला में बीते 50 दिनों से खराब पड़ा पानी टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई है। पंचायत योजना से निर्मित पानी टंकी लगाए जाने के एक माह बाद ही खराब हो गया। पानी टंकी लगाए जाने के मद में तीन लाख रुपये खर्च करने के बावजूद गाँव के लोगों को पेयजल नसीब नहीं हो रहा है।

सवाल उठना लाजमी है कि टंकी लगाए जाने वाली एजेंसी को पानी टंकी के देख -रेख का जिम्मा है। इसके बावजूद एजेंसी के लोग अब तक कोई सुधि नहीं ले रहे है। ग्रामीणों ने लगाए गए पानी टंकी की जाँच, एवं मरम्मत करवाने की मांग की है।

Last updated: नवम्बर 8th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj