Site icon Monday Morning News Network

अक्षय तृतीया के दिन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी

drinking-water-served-to-the-pedestrian-by-raniganj-marvari-mahila-sammelan

रानीगंज-मंगलवार को अक्षय तृतीया के दिन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की ओर से तपती दोपहर में काफी संख्या में राहगीरों को शीतल शर्बत पिलाकर पुण्य अर्जित किया। रानीगंज के इतवारी मोड़ पर एक और जहाँ शरबत पिलाई गई वहीं जरूरतमंद रिक्सावाला टोटो चालक, खोमचा वाले को गर्मी से राहत दिलाने के लिए चप्पल प्रदान की गई सिर्फ यही नहीं बल्कि जरूरतमंदों को रुमाल तथा तौलिया भी बाँटे गए।

इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्षा मंजू गुप्ता ने बताया अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का गठन समाज में जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए की गई है, एवं संस्था लगातार अपने लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है, संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य से इस अंचल में अपना एक सुनाम अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया भारतीय संस्कृति में एक ऐसी तिथि है जिसमें बिना किसी बाधा के कोई भी कार्य व्यक्ति शुरू कर सकता है । हिन्दू शास्त्र मैं इस तिथि का काफी महत्त्व है। अक्षय तृतीया को किसी भी वस्तु का क्षय नहीं होती है बल्कि उसका लागातार वृद्धि होती है इस बात को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने आज इस सामाजिक कार्य को अंजाम दिया है ताकि भविष्य में और भी बढ़ चढ़कर ऐसे कार्यों को अंजाम हम महिलायेंं दे सके।

Last updated: मई 8th, 2019 by News-Desk Raniganj