Site icon Monday Morning News Network

डीआरडीसी केंद्र से चुनाव कर्मी निर्धारित बूथों की ओर रवाना

पुरुलिया -सोमवार को होने वाली पुरुलिया जिला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के कुल 19,69,620 मतदाता जिला परिषद की 38, पंचायत समिति की 446तथा ग्राम पंचायतों के 1944 सीटों से चुनाव लड़ रहे अपने मनपसन्द प्रार्थियों के भाग्यों का निर्णय करेंगे। इस दौरान चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं। सोमवार को होने वाले राज्य की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पुरुलिया जिला अंतर्गत सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिला परिषद के 38 सीटों के लिए 278, पंचायत समिति के कुल 446 सीटों के लिए 1707 तथा ग्राम पंचायतों के कुल 1944 सीटों के लिए 6665 प्रार्थी चुनावी जंग में मुकाबला कर रहे हैं। इनहे सोमवार को मतदाता बैलेट पेपर पर मोहर लगा कर अपना जन प्रतिनिधि चुनेंगे। मतदान में 1011771 पुरूष, 957834 महिला और अन्य15 मतदाता अपना कीमती वोट देकर जनप्रतिनिधि चुनेंगे। जिला अंतर्गत शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए कुल 2315 बूथ बनाये गए हैं। इनमें अति संवेदनशील बूथों की संख्या 63 है। जबकि 179 बूथ संवेदनशील हैं। इनमे 249 बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रियकर क्रिया कलापों पर नजर बनी रहे। सूत्रों के मुताबिक मतदान करवाने के लिए ईसीएल, स्कूलों आदि से 14000 चुनाव कर्मी लिए गए हैं।सशस्त्र पुलिस बलों की संख्या 3050 है। इनके अलावे 3591 सिविक पुलिस के कर्मी हैं। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉकों में स्थित डीआरडीसी केंद्रों से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सहयोगी कर्मियों को रविवार को उनके लिए निर्धारित बूथों की ओर रवाना किया जा चुका है। नितुरिया ब्लॉक अंतर्गत जनार्दनडीह ग्राम पंचायत के जनार्दनडीह हाई स्कूल स्थित डीआरडीसी केंद्र से भी चुनाव कर्मियों को उनके निर्धारित बूथों की ओर रवाना किया गया है।

Last updated: मई 13th, 2018 by News Desk