Site icon Monday Morning News Network

स्वच्छता ,प्रकृति प्रेम ,सुंदर दृश्यावली तथा समकालीन समस्या पर बच्चों ने बनायी पेंटिंग्स

मधुपुर -मदर इंटरनेशनल अकैडमी में सोमवार को चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वर्ग पंचम से अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।चित्रांकन का विषय वस्तु स्वच्छता ,प्रकृति प्रेम ,सुंदर दृश्यावली तथा समकालीन समस्या पर आधारित था । सभी बच्चों ने अति उत्साह तथा उमंग के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन तथा दिशा -निर्देश दृष्टि गर्ग द्वारा संपन्न कराया गया ।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सोनुवर रिजवान अनु कुमारी ,प्राची कुमारी, प्रेम कुमार ,असद अख्तर ,पूजा कुमारी ,शकीरा प्रवीण, तान्या हेंब्रम ,अनुराग कुमार ,विजय, गुड्डू ,श्रुति ,चंदन ,विकास ,विनोद महतो ,राहुल, कुणाल मिश्रा ,स्नेहा गुप्ता, श्रुति पाठक, लक्ष्मण कुमार ,सुमन कुमार थे। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती सुषमा अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के निदेशक श्री मनोज कुमार कल बलिया तथा प्राचार्य मिलन सरदार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी अधिक से अधिक प्रयोगात्मक कार्यक्रम के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास करता रहेगा।

Last updated: जुलाई 11th, 2018 by Ram Jha