Site icon Monday Morning News Network

अंडाल में नारियल फोड़ कर नाला निर्माण का उद्घाटन

नारियल फोड़ कर नाला निर्माण का उदघाटन करते अंडाल के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ टीके रॉय

नारियल फोड़ कर नाला निर्माण का उदघाटन करते अंडाल के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ टीके रॉय

अंडाल उत्तर बाजार में काफी दिनों से लंबित नाली की मांग को पूरा करते हुये आज अंडाल उत्तर बाजार में नारियल फोड़ कर नाली निर्माण का उद्घाटन किया गया ।

इस अवसर पर अंडाल पंचायत समिति के सभापति कालूबरन मण्डल , अंडाल ग्राम पंचायत प्रधान चिरंजीवी राय , एडीडीए अधिकारी ,  भूतपूर्व उप प्रधान शशि चौबे, भूत पूर्व तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष कंचन मित्रा , सहित अंडाल उत्तर बाजार पंचायत सदस्य मेलु दा , तृणमूल नेता तारु मुखर्जी , बबलू गोराई आदि उपस्थित थे।

मंच को संबोधित करते हुये अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान चिरंजीवी राय एवं उपस्थित अन्य नेतागण

सड़क  अतिक्रमण करने  वालों को दी चेतावनी

अपने सम्बोधन वक्तव्य में अंडाल ग्राम पंचायत समिति के सभापति कालु बरन मण्डल में उत्तर बाजार के सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करके दुकान लगाने वालों को चेताते हुये कहा कि वे अपना वैकल्पिक व्यवस्था कर लें क्योंकि सड़क  पर दुकाने लगाने नहीं दिया जाएगा इससे बाजार में जाम कि स्थिति बनी रहती है। अंडाल उत्तर बाजार को “नो पार्किंग जोन ” बनाने कि भी बात उन्होने कही तथा दिन के समय भारी वाहनों से माल कि लोडिंग एवं अनलोडिंग पर भी रोक लगाने कि बात उन्होने कही।  गौर तलब है कि अंडाल उत्तर बाजा में कोई फुटपाथ नहीं होने के कारण लोग सड़क के किनारे चलते हैं किन्तु सड़क के दोनों किनारों का अतिक्रमण हो जाने के कारण लोग बीच सड़क पर चलने के लिए मजबूर हो जाते हैं जिससे कि वाहनों को चलने में असुविधा होती है और बाजार हमेशा ही जाम का शिकार रहता है।

गौरतलब है कि उत्तर बाजार में केवल एक ही तरफ नाला है । दूसरे तरफ नाला नहीं होने के कारण बाजार में ठीक की  जल निकासी नहीं हो पाती है।  बरसात के दिनों में तो स्थिति बहुत बद्तर हो जाती है। पूरा सड़क कीचड़ों से  सन जाता है।

बहुत ही सादे तरीके से कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2018 by News Desk Monday Morning