Site icon Monday Morning News Network

पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंचे आईपीएस पुत्र कमिश्नर ऑफ पुलिस( खम्मम, तेलंगाना )

गोमो : डाक्टर एस एन ईकबाल की पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर तोपचाँची में नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित जाँच शिविर में उनके आईपीएस पुत्र कमिश्नर ऑफ पुलिस( खम्मम तेलंगाना ) मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

जाँच शिविर में तोपचाँची प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के लगभग पाँच सौ विभिन्न रोगों से ग्रसित बीमार लोगों को जाँच कर दवाइयाँ दी गई । शिविर का विधिवत उद्घाटन तोपचाँची प्रमुख सरिता देवी, उपप्रमुख अतहर नवाज खान, आईपीएस तफसीर इकबाल, डाक्टर तनवीर इकबाल एवं समाजसेवी मुमताज आलम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

यह अस्पताल मेरे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि -आईपीएस तफसीर इकबाल

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर खम्मम तेलागंना तफसीर इकबाल ने कहा कि आज मेरे स्व0 पिता डाक्टर एस एन ईकबाल की पुण्यतिथि है और आज मेरे पिता जहाँ भी होंगे उनकी आत्मा को बेहद शांति मिल रही होगी क्योंकि उनका सपना था कि चिकित्सा में वो सेवाभाव हो कि लाचार और गरीबों का सही इलाज हो सके। उनके सपनों के अनुरूप यह एक प्रयास मात्र है।उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को एक बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया करा सकूं यही मेरे पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

पिता के सपनों को साकार करने के लिए ही बोकारो छोड़ तोपचांची आया हूँ -डाक्टर तनवीर इकबाल

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में जांच करती डॉक्टर

स्व0 डॉ० एस एन ईकबाल के बड़े पुत्र डाक्टर तनवीर इकबाल ने इस मौके पर कहा कि डाक्टर बनने के बाद लोग शहर में नाम और शोहरत कमाना पसंद करते हैं मगर मेरे पिता तमाम उम्र तोपचाँची के लोगों की सेवा किए। उनके प्रताप से ही मैं बोकारो छोड़कर तोपचाँची के लोगों को सेवा देने आया हूँ । यह आधुनिक सुसज्जित अस्पताल 24 घंटे लोगों को सेवा प्रदान करेगी।

[adv-in-content1]

प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि तोपचाँची जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा की बेहद कमी है ऐसे में यह डाक्टर एस एन ईकबाल मेमोरियल अस्पताल यहाँ के लोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी । उपप्रमुख अतहर नवाज खान ने कहा कि यह अस्पताल यहाँ के लोगों के लिए बरदान सिद्ध होगी।

जाँच शिविर के दौरान सबसे ज्यादा महिलाओं ने गायनो संबंधित अपनी समस्याओं का इलाज करवाया साथ ही करीब पाँच सौ लोगों की जाँच में डॉ० यु पी सिंह(सर्जन), डॉ० बीएन कर्मकार(जे फिजीशियन), डाक्टर आरके राय(मेडिसन), डॉ० सुमन(गायनो),डॉ० तनवीर इकबाल (एमबीबीएस/पीएचवाई), डॉ० ए आजाद, डॉ० जी बनर्जी, डॉ० डी कुमार,डॉ0 आज़ाद आलम सहित दर्जनों डाक्टरों ने अपनी चिकित्सा सेवा दी।

जाँच शिविर को सफल बनाने में मो0 शमशेर, मो0 रियाज खान ,राशिद खान, मो० इमरान खान, सुदर्शन दूबे सहित दर्जनों युवाओं ने सहयोग किया।

Last updated: जुलाई 12th, 2019 by Nazruddin Ansari