Site icon Monday Morning News Network

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डा० के. पी. नायक द्वारा होमियोपैथी की दवा आर्सेनियम एल्बम-30 का निःशुल्क वितरण किया गया

भारत में भी कोरोनावायरस का खतरा बढ़त ही जा रहा है। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए होमियोपैथी दवाओं के नाम जारी किए हैं। आयुष मंत्रालय और सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होमियोपैथी की संयुक्त बैठक के बाद दवाओं के नाम बताए हैं।

जिसमें होमियोपैथी दवा ‘आर्सेनियमएल्बम-30’ खाली पेट लेने की सलाह दी गई है। ओर यह डोज अगले महीने फिर से दोबार लेंने की सलाह दी। इसी केे तहत डा० के. पि. नायक द्वारा जिन के पास 30 से 35 सालों का अनुभव है उन्होंने 750 जरूरतमंदों के बीच आर्सेनियमएल्बम-30 का वितरण किया। उन्होंने कहा आगे भी ये कार्य जारी रहेगी ।

Last updated: सितम्बर 16th, 2020 by News-Desk Andal