Site icon Monday Morning News Network

श्रेष्ठ सनातन परंपरा को नई पीढी तक पहुंचाने में डा केशवानंद की भुमिका मिसाल – बाबुलाल मरांडी

इस्कान द्वारा संचालित सियरकोनी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में शनिवार दोपहर सुबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी,भाजपा सह प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे तथा मत्था टेककर राज्य में सुख और शांति की कामना की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने भक्ति वेदांता शिक्षालय के संस्थापक डॉ केशवानंद दास से भेंट की और गुरुकुल में पढ रहे छोटे बच्चों से वार्ता की। इसके पूर्व भक्ति वेदांता शिक्षालय, मंदिर प्रबंधन तथा हनुमत सेवा संस्थान की ओर से डा केशवानंद दास, संजय सिंह, आनंद चंद्रवंशी, अभिषेक सिंह ने जय श्री राम उदघोष के अंगवस्त्र, भगवान हनुमान और सिद्ध महंत फलाहारी बाबा की प्रतिमा की चित्र भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रकृति की गोद में जंगल में भगवान की आराधना के साथ ज्ञान विज्ञान की धारा बह रही है। श्रेष्ठ सनातन परंपराओं को नई पीढी में अग्रसरित करने के लिए डा केशवानंद प्रभु का प्रयास श्रेयस्कर है। चौपारण में युवा पीढ़ी भी अध्यात्म की धारा में शामिल हैं। उन्होंने संजय सिंह, आनंद चंद्रवंशी के प्रति विशेष आभार जताया। जानकारी हो कि काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के क्रम में लगभग डेढ घंटे सियरकोनी में बिताया। उन्होंने पीके इंटरनेशनल में भोजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान भाजपा अजा जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, रामभरोस सिंह, जन्मेजय सिंह, मुखिया गंदौरी दांगी, सतेंद्र सिंह, सियाराम सिंह, आशीष सिंह, मंतोष सिंह समेत कई अन्य मौजूद थे।

Last updated: मार्च 11th, 2023 by Aksar Ansari