Site icon Monday Morning News Network

लायन्स क्लब पांडवेस्वर के अध्यक्ष बने डॉ० जसबीर सिंह

पांडवेस्वर। लायन्स क्लब पांडवेस्वर के वार्षिक समारोह में कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ डॉ० जसबीर सिंह को दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पांडवेस्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने लायन्स क्लब पांडवेस्वर को जमीन उपलब्ध कराने के साथ आर्थिक मदद देने की घोषणा किया।

विधायक ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक कार्यों को अंजाम देने वाला लायन्स क्लब को हर संभव मदद करने के लिये हमलोग आगे आयेंगे और पांडवेस्वर लायन्स क्लब प्रगति के पथ पर आगे बढ़े और इलाके में लोगों के लिये सामाजिक कार्यों को अंजाम दे , विधायक को पांडवेस्वर लायन्स क्लब से जोड़ने के आग्रह को विधायक ने कहा कि सोंच विचार करने के बाद इस पर निर्णय लूंगा उन्होंने उखड़ा रोटरी क्लब से अपनी जुड़ाव का जिक्र भी किया।

इस अवसर पर पांडवेस्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार समेत सात लोगों ने लायन्स क्लब की नयी सदस्यता ली ,कार्यक्रम के दौरान नयी कमिटी का सर्वसम्मति से गठन हुआ जिसमें डॉ० जसबीर सिंह को अध्यक्ष ,बबलू सिन्हा को सचिव , बबलू सिंह को कोषाध्यक्ष बनाने के साथ कमिटी में डॉ० एसके गौरव , पार्थो मंडल, सुमन कुमार झा , सुजीत मजमुदार , विशाल खेमका को शामिल किया गया ,समारोह के दौरान डॉ० अब्दुल कयूम , डॉ० एसके बासु,असित मंडल,समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 22nd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent