Site icon Monday Morning News Network

वो सामाजिक समरसता के बहुत बड़े पैरोकार थे

मंचासीन अतिथि

नियामतपुर  – सोदपुर 9 / 10 नंबर लाइन पार स्थित हरिजन प्राथमिक विद्यालय के समीप डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती पर शनिवार की देर संध्या सामाजिक सहायक सेवा संस्था की ओर से रंगारंग कर्यक्रम का आयोजन किया गया ।। सुबह इसकी शुरूआत प्रभात फेरी से की गई। यहाँ सामाजिक कुरीतियों से जुड़ी कई झांकियों का बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसकी सराहना की गई। मौके पर ईसीएल के निदेशक कार्मिक केएस पात्र मुख्य अतिथि के रूप में तथा सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक एमके जोशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावे बीएमएस के प्रदेश सचिव जयनाथ चौबे, नियामतपुर चैंबर आफ कॉमर्स के सचिव गुरबिंदर सिंह, संस्था के अध्यक्ष सूरज पासवान, सचिव मलखान पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री पात्र सहित अन्य अतिथियों ने सबसे पहले बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री पात्र ने कहा कि हम सभी को संविधान का पालन करना चाहिए। हममे से बहुत सारे लोग मौलिक कर्तव्य से अंजान हैं। उन्होंने सभी को अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करने को कहा ताकि इससे किसी दूसरे को तकलीफ ना हो और हमारा अधिकार भी  सुरक्षित रहे। छात्रों की जिम्मेवारी है को भी अधिकारों के प्रति सचेष्ट रहने को कहा। महाप्रबंधक श्री जोशी ने कहा कि लेबर रिफार्म व महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश समेत अन्य योजनाएं बाबा साहेब की ही देन है। कहा कि वे सामाजिक समरसता के बहुत बड़े पैरोकार थे। हम उनके नीतियों का अनुसरण करें तो समाज में भेद भाव के आडंबरों से बच सकेंगे।

Last updated: अप्रैल 15th, 2018 by News Desk