Site icon Monday Morning News Network

डीपीएल ने 155 ठेका श्रमिक को बाहर किया

दुर्गापुर शहर का प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (डीपीएल) कारखाना में सालों से काम कर रहे 155 काॅन्ट्रैक्टर लेबर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । काम से बाहर होने के बाद उन श्रमिकों में आक्रोश देखा जा रहा है। वे श्रमिक काम पाने के लिए आंदोलन का तैयारी शुरू कर दिया। डीपीएल को इसी साल राज्य सरकार के तीन संस्था को दिया गया है। डीपीएल के सामान्य विभाग में काम करने वाले 155 काॅन्ट्रैक्टर लेबर को एक अप्रैल से बैठा दिया गया है। काम छूट जाने से उनके समक्ष बेरोजगारी का हालत हो गया है। इन काॅन्ट्रैक्टर लेबर का प्रत्येक दिन माह पर एग्रीमेंट एक्सटेंशन होता था। वह एक्सटेंशन इस बार नहीं हुआ है। डीपीएल के ट्रेड यूनियन के नेता उमापद दास ने कहा कि पहले डीपीएल के बिजली विभाग के 1100 काॅन्ट्रैक्टर लेबर का एक्सटेंशन नहीं हुआ। इस बार एक अप्रैल से 155 कांट्रेक्टर लेबर का एक्सटेंशन नहीं हुआ। इस कारण वे बरोजगार हो गए है। चुनाव के समय यह करना ठीक नहीं है। अगर जल्द उनलोगों को काम नहीं मिलेगा तो हमलोग आंदोलन करेंगे।

Last updated: अप्रैल 18th, 2019 by Durgapur Correspondent