Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा उपलक्ष्य में आपात कालिन संयुक्त निरीक्षण अभियान:चिरेका

अतिक्रमण हटाने के लिए दूकानदारों को एक सप्ताह का समय

चित्तरंजन: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में आने वाले दुर्गा पूजा 2017 के दौरान किसी भी आपात कालिन स्थिति से निपटने के लिए उपयुक्त संशाधनों के द्वारा आपात स्थिति के प्रयोजन अनुसार चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के संपदा विभाग, सिविल इंजिनीयरिंग विभाग और आर पी एफ विभाग कि ओर से चित्तरंजन के अम्लादाही मार्केट में दुकानदारों एवं जन समुदाय में जागरुकता लाने हेतु बुधवार(6 सितंबर ) को एक संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया गया।
इस  अभियान में एडीजीएमए एईएनए एसएसई और आरपीएफ कर्मी शामिल थे।
अम्लादाही मार्केट में फायर ब्रिगेड तथा अन्य उपयोगी वाहनों के परिचालन के लिए रास्ते का अभाव है।
इस के तहत दुकानदारों से जगह का अतिक्रमण हटाने हेतु एक सप्ताह का समय का प्रावधान दिया गया है।
जिससे कि आपात कालिन स्थिति को सुचारु रुप से निपटाया जा सके।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Om Sharma