Site icon Monday Morning News Network

दर्जनों युवा विधायक ढुल्लू पर आस्था रखते हुए टाइगर फ़ोर्स में शामिल

लोयाबाद के मदनाडीह में शनिवार को टाईगर फोर्स द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक ढुलू महतो उपस्थित थे। समारोह के पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर महतो का जोरदार स्वागत किया गया। समारोह के माध्यम से करीब 50 युवा ढुलू महतो पर आस्था व्यक्त करते हुए फोर्स में शामिल हुए।

गरीब मजदूरों हक की लड़ाई हमेशा लड़ते है-विधायक

समारोह को संबोधित करते हुए महतो ने कहा कि बाघमारा में गरीब मजदूरों हक की लड़ाई वे हमेशा लड़ते आए है।गरीब के हक के लिए वे एक बार तो क्या सौ बार जेल जाने को तैयार है। पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जलेश्वर महतो से निकले तक नहीं जबकि उन्होंने घर से निकल गरीबों की काफी मदद की। अपने विरोधियों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि लोयाबाद कनकनी में अब गुंडई नहीं चलेगी। चोर डकैतों का ठिकाना लाल घर है, अगर सुधरे नहीं तो लाल घर भेज दिए जाएँगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नियोजन सहित अन्य जो भी समस्या है, इस बार दूर किए जाएँगे। उन्होंने लोगों से कहा कि घबड़ाने की जरूरत नहीं है उनका बेटा ढुलू महतो हमेशा उनके साथ खड़ा है।

शामिल होने वालों मे

सुधीर चौहान, बब्लू शर्मा, संजय रविदास, विनोद चौहान, अम्बे चौहान, भोला रवानी, मन्नू चौहान, दीपक चौहान आदि। समारोह में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी, सुनील राय, डब्लू आलम, राम सिंह, भुटका यादव, अनिल मिर्धा, अभिषेक कुमार, जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 14th, 2021 by Pappu Ahmad