धनबाद तंजीम अहले सुन्नत धनबाद के बैनर तले गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों उलेमाओं ने उपस्थित होकर एक स्वर में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को फांसी देने की मांग की। मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के नुमाइंदों ने बताया कि विगत दिनों शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने उनके पाक किताब क़ुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जो उनके धर्म की तौहीन है। जिसके विरोध में वह लोग एकत्र हुए हैं। मौके पर नुमाइंदों ने जमकर नारेबाजी की।
वसीम रिजवी मुर्दाबाद, वसीम रिजवी को जेल में डालो, कुरान के सम्मान में-जान भी कुर्बान है जैसे नारे लगाये गये। ऐसे दर्जनों नारे के साथ लोगों ने वसीम रिजवी का पुतला फूंका। कार्यक्रम में मौलाना यूनुस फैजी, मौलाना गुलाम सरवर कादरी समेत कई उलेमा व मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।
मालूम हो कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है. इसके साथ ही रिजवी ने कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देना वाला भी बताया है।