धनबाद/कतरास। धनबाद जिले में दर्जनों सहायक अवर निरीक्षक का तबादला हुआ है। कतरास थाना में पदस्थापित एसपी कुशवाहा को तीसरा व बरोरा थाना के विनय कुमार दूबे को सिंदरी भेजा गया है। इस बाबत धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
Last updated: सितम्बर 25th, 2021 by