Site icon Monday Morning News Network

गरीबों के घर-घर जाकर बांटे कंबल

रानीगंज (20/12/2017) : मालिया हेरिटेज सोसाइटी के बैनर तले राजबाड़ी के गरीब लोगों को उनके घर जाकर कंबल बांटे गए जिसमें मालिया हेरिटेज सोसाइटी की सचिव अनुराधा जी और रानीगंज की सामाजिक कार्यकर्ता मंजु गुप्ता शामिल थी।

बैडमिंटन खेल में दक्षिण कोरिया में जीता हुआ कांस्य पदक दिखाते हुये दिव्याङ्ग खिलाड़ी राजा मोहंती

कंबल वितरण के बाद वे रानीगंज के दिव्याङ्ग बैडमिंटन खिलाड़ी राजा मोहंती से भी मिले । और उन्हें बैडमिंटन में पूरे देश के लिए पदक जीतने पर बधाई दी तथा उनके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होने रानीगंज के सभी सामाजिक संस्थाओं से उनकी मदद के लिए आगे आने का आह्वान भी किया

यह भी पढे

रानीगंज के युवक ने दक्षिण कोरिया में गाड़े झंडे

Last updated: दिसम्बर 21st, 2017 by Raniganj correspondent