Site icon Monday Morning News Network

ढोल नगाड़ो के साथ सालानपुर ब्लॉक में शुरू हुआ द्वार-द्वार सरकार अभियान

सालानपुर । पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की आह्वान पर मंगलवार 1 दिसंबर से जनहित में द्वार-द्वार सरकार अभियान को राज्यव्यापी स्तर पर प्रारंभ किया गया, निरंतर दो माह तक चलने वाली इस अभियान को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर पंचायत प्रांगण में ढोल नगाड़ो एवं आदिवासी नृत्य के साथ प्रारंभ किया गया ।

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पचायत क्षेत्रों में चार चार चरणों में राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना स्वास्थ्य साथी सेवा से सभी ग्रामीणों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । अकर्य्क्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला प्लानिंग अधिकारी बुद्धदेव पॉल, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं सालानपुर बीडीओ अदिति बसु ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, मौके पर उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा राज्य सरकार ने आम जनता की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य साथी सेवा से जोड़ने का निर्णय लिया है, इतना ही नहीं द्वार-द्वार सरकार कार्यक्रम में एको श्री, कन्या श्री, रूपो श्री, जय जोहार, शिक्षा श्री, तपशील बंधू(ओबीसी)जाती प्रमाण पत्र, कृषक बंधू, खाद्य साथी, मनरेगा एवं स्वास्थ्य साथी समेत कुल 11 काउंटर लगाई गयी है, जो निरंतर 30 जनवरी तक संचालित किया जाएगा ।

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी योजना से सूचीबद्ध करने के लिए अपने ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित तिथि में कैंप पहुँचकर योजना का लाभ अवश्य ले । सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहामुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदेव ही आम जनता के लिये हितकारी योजनायें लाती रही है, माँ माटी मानुष सरकार राज्य के विकास के लिए निरंतर कार्य करती रही है, गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था, किन्तु सभी के लिए स्वास्थ्य कार्ड बनने से आम जनता में खुशी का संचार हुआ है, प्रथम चरण से ही रूपनारायणपुर पंचायत के लगभग 20 हजार लोगों को स्वास्थ्य साथी योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । इस योजना से प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा प्रतिष्ठित अस्पतालों में ले सकते है।

मौके पर सलानपुर पंचायत समिति सह्सभापति बिद्दुत मिश्रा,रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह,सुभाष महजन, असीम घोष, सुजीत दस्तीदार, बबलू घासी, सुलेखा दास अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2020 by Guljar Khan