Site icon Monday Morning News Network

कुत्तों का अनोखा संसार, प्रदर्शनी में जुटे देशभर के डॉग प्रेमी

सालानपुर। लोको यूनाइटेड कैनल क्लब के तत्वाधान में रूपनारायणपुर यूथ क्लब प्रांगण में देशभर से से पहुँचे डॉग प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहा। आयोजन एवं प्रतियोगिता में उत्तम ब्रीड के नस्ल कॉकश स्पेनियल, डेशन, जर्मन शेफर्ड, बीगल, डोवर मैन, अमरीकन सेडफोर्ड टेरियर, समेत दो दर्जन से भी अधिक ब्रीड के डॉग ने भाग लिया।

कोलकाता से पहुँचे जज प्रसेनजित चटर्जी की अध्यक्षता में लगभग 100 प्रतिभागियों ने बारी-बारी से रिंग में कुत्तों को प्रस्तुत किया। प्रसेनजित चटर्जी ने कहा उत्तम ब्रीड की नस्ल और ग्रोथ पर कुत्तो को पुरस्कृत किया जाएगा।

आयोजक बंटी रॉय ने कहा कि आयोजन में झारखण्ड ,बंगाल, बिहार, मणिपुर , सिलीगुड़ी, रायगंज, कोलकाता, धनबाद, जमशेदपुर, दुमका, पटना समेत अन्य क्षेत्रों के डॉग प्रेमी अपने अपने डॉग के साथ यहाँ पहुँचे है। जिन्हें जज के निर्णय पर प्रथम, द्वितीय, और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।

मालदा से आये देवमाल्य सिन्हा ने बताया कि हम अपने डॉग्स को बच्चों की तरह पालते है। रखरखाव में प्रतिमाह 15 से 20 हजार का खर्च आता है, मेरा जर्मन शेफर्ड घर पर बच्चों का भी देखभाल करता है।

रायगंज से पहुँचे अरिंदम सरकार बताते है कि उनका पूरा दिन कुत्तो के साथ ही बीतता है। धनबाद से आये असीम असीम कंडुलना ने बताया उन्हें बचपन से ही कुत्तों से लगाँव है, उन्हें तकलीफ होने पर वे बैचेन हो जाते है।

मिहिजाम के रोहित कुमार यादव ने बताया कि कुत्तो में सबसे अधिक अपनापन की प्रवृत्ति होती है। आयोजक दल ने कहा कि इस क्षेत्र में पहलीबार डॉग प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है। आगामी वर्षों में इस आयोजन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने की योजना है, इस आयोजन में पशु के प्रति मानव की प्रेम, देख-रेख, स्वभाव, खान पान, ग्रोथ और चिकित्सा के प्रति भी जागरूकता शामिल है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्द्धमान जिला में एक पशु चिकित्सालय होना चाहिए जिससे सड़क अथवा किसी अन्य दुर्घटना में घायल पशुओं का चिकित्सा समय पर किया जा सके।

आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान एवं रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानु रॉय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आयोजक मंडली की सराहना किया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि पहलीबार इस प्रकार की आयोजन देखकर हतप्रभ हूँ, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में भी मनुष्य पालतू जानवरों को इतना स्नेह से पालते है और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते है, यह प्रशंसा योग्य है।

उन्होंने आयोजक मंडली से कहा कि आयोजन को और भी बड़े पैमाने पर आयोजित करें हम सभी सहयोग के लिए आपके साथ है, ऐसे आयोजनों से ही क्षेत्र का नाम विकसित होगी। पशु चिकित्सालय की मांग पर उन्होंने कहाँ इंसान और पशुओं का दर्द एक सामान है, इसीलिए चिकित्सा का भी पशुओं को बराबर अधिकार मिलना चाहिए, इसीलिए मैं पशु अस्पताल प्रतिष्टित करने के लिए सरकार से अपील करूँगा।

मौके पर राणा प्रताप दत्तो, राजू सिंह, पार्थो दत्तो, प्रीतम बनर्जी, सासतो रॉय, समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 27th, 2020 by Guljar Khan