Site icon Monday Morning News Network

अपोलो में बैठकर चिकित्सक कर रहे हैं , गोमो के मरीजों का इलाज

डिजिटल तकनीक से सुधारी जा रही है , गाँव के मरीजों की सेहत

तोपचांची प्रखण्ड के जीतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिजिटल डिस्पेंसरी की सुविधा होने से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है। फरवरी 19 से इस डिस्पेंसरी में झारखंड टेली मेडिसियन सेंटर निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध करा रही है। ग्रामीणों को मुफ्त दवा दी जा रही है।

रक्तचाप , ई सी जी , यूरिन टेस्ट और भी कई तरह की जाँच सेम डेट में किया जा रहा है। यहाँ कार्यरत टेक्नीशियन जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मरीजों को अपोलो के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श दिलाते हैं। उन चिकित्सकों से मरीजों की बीमारी की जानकारी लेकर जाँच व इलाज करते हैं। सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से चार बजे तक अपोलो के स्त्री विशेषज्ञ , शिशु रोग विशेषज्ञ व फिजीशियन मरीजों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इलाज करते हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक मरीज की बीमारी के अनुसार परामर्श व दवाई देते हैं।


इलाज करा रहे मरीजों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में डिज़िटल डिस्पेंसरी खुलने से स्वास्थ्य सेवा में बहुत सुधार हुआ है। जाँच दवा डिज़िटल मेडिसियन सेंटर से फ्री में मिल जाती है। इससे हम गरीबों को बहुत फायदा मिल रहा है। अब हमलोग प्राइवेट इलाज के खर्च से बच रहे हैं।

जिला प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि गोमो के जीतपुर स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डेंगू मलेरिया और भी कई तरह की जाँच एक दिन में किया जा रहा है। अच्छे डॉक्टर ऑनलाइन आकर मरीजों का इलाज करते हैं। सबसे बड़ी बात है कि अब लोगों को ईलाज या जाँच के लिए धनबाद या कहीं दूसरे बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं है। सारा फेसिलिटी मरीजों को सरकार द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है। महीने में 900 लोगों ने अपना इलाज करवाया है। मरीजों को वर्ल्ड क्लास की फेसिलिटी मिल रही है। सबसे बड़ी बात ग्रामीण मरीजों को अब ठोंगा छाप डॉक्टर से निजात मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने करोड़ों का अस्पताल का बिल्डिंग बना दिया है। देखने वाला कोई नहीं है अस्पताल में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पीने का पानी नहीं है। मशीन खराब पड़ा हुआ है। मरीजों के बैठने के लिए बेंच नहीं है लोग जमीन पर बैठने को मजबूर हैं। कीमती टाइल्स बिना साफ सफाई के खराब हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैंने इसकी जानकारी अस्पताल के प्रभारी सहित उच्च अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

Last updated: जनवरी 28th, 2020 by Nazruddin Ansari