Site icon Monday Morning News Network

बेलगड़िया में एक सप्ताह के अंदर बैठने लगेंगे चिकित्सक, 24 x 7 स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए बन रहा है स्वास्थ्य केंद्र: उपायुक्त

धनबाद। बेलगड़िया टाउनशिप में फेज 1 में अवस्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रेनोवेशन किया गया है। इसमें एक सप्ताह के अंदर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अस्थाई रूप से चिकित्सक बैठने लगेंगे। चिकित्सक के अलावे एएनएम, ड्रेसर, हेल्थ वर्कर, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी तथा एक एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी। सप्ताह में एक-एक दिन बेलगड़िया के लोगों के लिए स्त्री रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ जनरल फिजिशियन भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही फेज 1, 2 एवं 3 के लिए दो क्वार्टर को मिलाकर स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है। जिसमें चौबीसों घंटे, सातों दिन लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी।

लोगों की सुविधा के लिए स्कूल, सामुदायिक भवन, पार्क का भी निर्माण शीघ्र कराया जाएगा। सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।

यह निर्णय आज उपायुक्त सह प्रबंध निदेशक, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में झरिया अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान क्षेत्र के अंतर्गत 15 आर्थिक रूप से व्यवहार्य स्थान (इकोनॉमिकली वायबल लोकेशन) के लोगों के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आर एंड आर) तथा बेलगड़िया में आवंटित आवासों में विस्थापितों के शिफ्टिंग की समीक्षा के दौरान जेआरडीए एवं बीसीसीएल ने मिलकर लिया।

उपायुक्त ने कहा कि आवंटन पाये क्षेत्रों को सेनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीएल के महाप्रबंधक, जेआरडीए व जिला प्रशासन की टीम एक सप्ताह तक लगातार उन क्षेत्रों का भ्रमण कर वहाँ के लोगों से मिलेगी। टीम लोगों को बेलगड़िया में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देगी। उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उसका निराकरण करने का प्रयास करेगी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बेलगड़िया में जितने भी लोगों का शिफ्टिंग अलाउंस बकाया है, उन्हें बुलाकर उनका आधार कार्ड और बैंक एकाउंट का विवरण लेकर, सीधे उनके बैंक खाते में रकम भेजी जाएगी। आने वाले समय में बेलगड़िया में बड़ी आबादी बसेगी। इसलिए बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा विद्युत विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने कहा अन-स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जेआरडीए एवं बीसीसीएल प्रबंधन लगातार मंथन कर योजना बना रहा है।

बैठक के दौरान बीसीसीएल की भूमि पर एलटीएच एवं नन एलटीएच की जानकारी प्राप्त करने के लिए भूमि प्रमाणीकरण और मूल्यांकन (लैंड ऑथेंटिकेशन एंड वैल्यूएशन) कराया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी पीएम प्रसाद, जेआरडीए प्रभारी मोहम्मद गुलजार अंजुम, जेआरडीए परामर्शी सुनील दलेला, बीसीसीएल के निदेशक, सीएमपीडीआइएल, जीएम एस्टेट, जीएम झरिया मास्टर प्लान, लोदना, बस्ताकोला, पूर्वी झरिया, पुटकी बलिहारी, ब्लॉक 2 व बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2021 by Arun Kumar