Site icon Monday Morning News Network

डॉक्टर बेटी की हत्या व बलात्कार के खिलाफ झरिया के छात्रों में आक्रोश

कोलकत्ता में हुए डॉक्टर बेटी की बलात्कार व मर्डर के खिलाफ झरिया के युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च,और कानूनी सिस्टम का जलाया पुतला वहीँ डॉक्टर बेटी की हत्या के मामले में जल्द से जल्द निर्भया एक्ट के अनुसार आरोपियों की फांसी हो उसको लेकर मांग कर रहे हैं जबकि झरिया ऊपर कुली के यूथ के द्वारा शमशेर नगर से कैंडल मार्च निकाली गई जो की इंदिरा चौक होते हुए चार नंबर बाटा मोड, सब्जी पट्टी,लक्ष्मीनिया मोड, कतरास मोड़,थाना मोड,में जाकर समाप्त हुई वहीँ आक्रोश का मन लेकर सभी युवा चल रहे थे सैकड़ो की संख्या में युवा कैंडल के साथ सभी के हाथों में तख्तीयाँ और सभी की एक ही मांग थी कि हत्यारे को फांसी दिया जाए ऐसे अपराधी को भारत देश में रहने का कोई जगह नहीं है और देश माफ भी नहीं करेगा वहीँ इस आंदोलन में मुख्य रूप से मोहम्मद समीर, चंद, इरफान, सिकंदर, नदीम, परवेज नदीम गद्दी , शाहिद खान, मोहम्मद आफताब , अखलाक अहमद, अहमद साजिद, तबरेज आलम,साहिल, सद्दाम खान,एवं सैकड़ों युवा उपस्थित थे,

Last updated: अगस्त 18th, 2024 by Arun Kumar