Site icon Monday Morning News Network

निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को लेकर बैठक

क्षेत्र में निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को लेकर पांडेश्वर क्षेत्रीय सभागार में बैठक हुई। जहाँ ओरियंट सुरक्षा कम्पनी के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी, राजनीति दलों से प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में पांडेश्वर क्षेत्र में 226 कर्मियों की तैनाती, उनकी स्वस्थता का प्रणामपत्र समेत तैनाती के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

ओरियंट कम्पनी के रामजी कहार ने कहा कि कम्पनी को ईसीएल प्रबंधन ने जिन शर्तो पर सुरक्षा की जिम्मेवारी दी है, उसको कम्पनी पूरा करेगी और जितने कर्मियों की निविदा में जिक्र है उतने ही कर्मी तैनात किये जायेंगे। तैनात होने वाले सभी कर्मियों को अपनी स्वस्थता का पक्का प्रणामपत्र भी कम्पनी के पास जमा करना होगा।

राजनीति दलों के तरफ से सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि सभी मानकों को मानकर सुरक्षा कम्पनी को अपने कर्मियों की तैनाती के टीएमसी पार्टी भी पक्षधर है, किसी के साथ नाइंसाफी नहीं हो और पहले कार्य कर चुके कर्मियों को प्राथमिकता मिले। मनीर मण्डल ने कहा कि विधायक जितेन्द्र तिवारी का साफ कहना है कि बेरोजगारों को रोजगार मिले और तैनाती में पारदर्शिता हो।

क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी शशिराज ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधन जहाँ भी कर्मियों को तैनाती की आदेश दे वहाँ पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात होकर ईमानदारी से ड्यूटी निभाना होगा। बैठक के दौरान टीएमसी के युवा नेता संजय यादव भी उपस्थित थे। निजी सुरक्षा कम्पनी के अधिकारी समेत राजनीति दलो के नेता महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय से मिले और सभी औपचरिक्ता पूरी हो जाने के बाद जल्द से निजी सुरक्षा कर्मियों के तैनाती का आश्वासन दिया।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent