लोयाबादः-लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकडा हरिजन बस्ती मे दो पक्षों मे जमकर मारपीट की घटना में आज मामला दर्ज हुआ।
कल सोमवार को दोनों ओर से मारपीट और कई घायल हुए थे।घटना चुनाव को लेकर बताई जाती है। एक पक्ष के सुनिल कुमार दास पिता मुन्ना रविदास ने पुलिस को बताया कि सोमवार को 5 बजे शाम को घर के पास खडा था।तभी पड़ोस के शिवा रविदास और पूरन रविदास गाली गलौज करने लगे।मना करने पर मारपीट करने लगे,बचाव करने मेरे भाई नागेंद्र दास आये तो शिवा रविदास, पूरन रविदास, सूरज रविदास, लोकनाथ रविदास ,अनिल रविदास, संजय रविदास आदि मिलकर हमला कर दिये।जिसमे मेरा भाई नागेंद्र दास का सर फट गया,और मैं भी घायल हो गया।लोयाबाद पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए लोयाबाद हास्पिटल भेज दिया गया है।
सुनिल दास के शिकायत पर कांड संख्या 30/19 दर्ज किया है,वही दूसरे पक्ष के संजय रविदास पिता अनिल रविदास ने लोयाबाद थाना मे शिकायत दिया है कि शाम छह् बजे घर के बगल मे समुदायिक भवन के पास खड़ा था,तभी सुनिल दास,नागेंद्र दास पीछे से अचानक वार कर दिये,मुन्ना दास ने जान मारने के नियत से प्लास्टिक के रस्सी से गला मे फंदा लगा कर खीचने लगा। हो हल्लला सुनकर आसपास के लोग आये तो सभी भागते हुए मोबाइल पटक कर तोड दिया,और पाकेट से 3200/- रू निकाल लिया।
लोयाबाद पुलिस. ने कांड संख्या 20/18 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Last updated: मई 14th, 2019 by Pappu Ahmad