Site icon Monday Morning News Network

जल्दबाजी के चक्कर में कंही मुसीबत में न पड़ जाए, यह है धनबाद में एसबीआई का हाल

धनबाद । सावधान अगर आप जल्दी में पैसा अपने परिजनों को भेजने के लिए एसबीआई के कैश डिपाजिट मशीन का उपयोग कर रहे है, तो सावधान हो जाए , क्योंकि जल्द बाजी के चक्कर में आप फंस सकते है और एसबीआई के बाबू आपको चक्कर लगवाते रहेंगे। आप सारे कार्य छोड़ कर बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाएँगे ।

ऐसा ही वाकया धनबाद के हीरापुर कोर्ट परिसर स्थित एसबीआई की सीडीएम मशीन में देखने को मिला। जँहा 30 मार्च को ग्राहक ने अपने खाते में पैसा डालने के लिए कैश डिपॉजिट मशीन का इस्तमाल किया।जिसके बाद उसके सारे पैसे मशीन में फंस गए। जिसकी तत्काल सूचना बैंक के वरीय अधिकारियों को दी। जँहा से एक फॉर्म भर कर देने के लिए कहा गया और आश्वासन दिया गया कि आपके पैसे 48 घण्टे के बाद आपके खाते में वापस हो जाएँगे। परंतु 5 दिन गुजर जाने के बाद भी ग्राहक के पैसे का खाते में नहीं पहुँचा। बैंक अधिकारियों द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है। जब इसकी सूचना मुख्य शाखा प्रबंधक को दी गई तो उन्होंने भी टालने के उद्देश्य से ब्रांच के दूसरे अधिकारियों के पास स्थान्तरित कर दिया। वंही इस पूरे मामले पर बोलने से बचते भी नज़र आये।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2021 by Arun Kumar