Site icon Monday Morning News Network

दो मंदिरों में चोरी इलाके में दहशत

फाइल फोटो

नए साल के शुरू होते ही दुर्गापुर शहर में आपराधिक घटना शुरू हो चुकी है। दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत एमएमसी इलाके में बीते रात को अलग-अलग दो मंदिरों में लाखों की चोरी होने से लोगों में भय एवं आक्रोश व्याप्त हो गया है। पुलिस चोरी की घटना को रोकने में विफल साबित हो रही है। पुलिस अब तक कोई अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

उल्लेखनीय है कि एमएएमसी के विधान पल्ली स्थित काली मंदिर में बीती रात चोरों ने लोहे का गेट को काटकर मंदिर में प्रवेश किया एवं मंदिर में लगे ताला तोड़कर माँ काली की प्रतिमा पर चढ़ाये गये सोने की बिंदीया, नाक, कान के हार चुरा लिया। दान पेटी के ताला तोड़कर नगदी लेकर फरार हो गया।

मंदिर पुरोहित भवानी प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि मंगलवार नए वर्ष में काफी भक्तों की भीड़ जमा हुई थी। भक्तों द्वारा काफी दान भी किया गया था। देर संध्या 8 बजे पूजा एवं आरती कर मैं घर चला गया था। सुबह मंदिर आने पर देखा कि मंदिर का गेट में लगा छड़ कटा हुआ है, जहाँ से चोर अंदर प्रवेश किए थे। दूसरी घटना 24 नंबर वार्ड अंतर्गत सीडी कॉलोनी समीप काली मंदिर में घटी। जहाँ चोरों ने ताला तोड़कर दान पत्र में रखे हजारों रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए।

इसके पहले भी इलाके में कई चोरी की घटना हुई है। इलाके में लगातार चोरी की घटना बढ़ने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। पुलिस चोरी की घटना रोकने में विफल साबित हो गई है। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि घटने की शिकायत मिली है फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।

Last updated: जनवरी 2nd, 2019 by Durgapur Correspondent