Site icon Monday Morning News Network

स्पोर्ट्स एसेम्बली प्रिमियर लीग के विजेता बने रॉयल स्ट्राइकर्स

स्पोर्ट्स एसेम्बली संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स एसेम्बली प्रिमियर  लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष ने किया. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स एसेम्बली विभिन्न तरह के खेल-कूद का आयोजन करती रहती है, संस्था के सदस्य बच्चों एवं युवाओं में खेल के प्रति निरंतर जागरूकता लाने को प्रयासरत हैं, लोगों के जीवन में खेल-कूद का काफी महत्त्व होता है, इसलिए इस तरह का आयोजन होना अति सराहनीय कार्य है.

कार्यक्रम के चेयरमैन अनीश पोद्दार ने कहा कि इस वर्ष कुल 6 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. जिसमें रॉयल स्ट्राइकर, हनुमंता स्ट्राइकर ,पद्मनी पर्ल्स, मनपसंद सुपर किंग, ग्लोबल डायग्नोस्टिक हेल्थ सेंटर तथा बंगाल टाइगर टीम के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल है. संस्था के सचिव पवन बाजोरिया ने बताया कि कुल 15 मैच खेले जाएँगे, 10 वर्ष की उम्र से लेकर 45 वर्ष के सदस्य इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. खेल के दौरान डीजे का भी आयोजन रहा.

कुल7 ओवर का खेल प्रत्येक टीम को दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के संस्थापक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि यह संस्था के सदस्य निरंतर बच्चों एवं युवाओं को खेल-कूद के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न खेलों के कोचिंग भी देते हैं एवं जिला स्तर तक प्रतियोगिता का आयोजन भी करते रहते हैं. साल के 12 महीने विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन होता है. पहला मैच रॉयल स्ट्राइकर एवं हनुमंता स्ट्राइकर टीम के बीच खेला गया.

जिसमें रॉयल स्ट्राइकर्स टीम विजय घोषित हुआ. कॉमेंटेटर की भूमिका अनिल पोद्दार, कमल झुनझुनवाला एवं मनोज शर्मा ने निभाई. संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने बताया कि दूसरे वर्ष प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों का उत्साह काफी देखा जा रहा है. उससे ज्यादा उत्साह संस्था के सदस्य परिवार सहित इस खेल देखकर आनंद उठा रहे हैं.

Last updated: नवम्बर 24th, 2018 by Raniganj correspondent