Site icon Monday Morning News Network

जिओऱ-झोरना क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत कुंडोल पाड़ा अदिवासी जिओऱ-झोरना क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला रविवार को कुंडोल पाड़ा फुटबल मैदान में हुआ । । खेल का प्रदर्शन इतना बेहतर था कि दर्शको की भीड़ उमड़ पड़ी. दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में 16 टीमो ने हिस्सा लिया था. जिसका फाइनल मुकबला पारबेलिया और जुगान्तर क्लब जोरबारि के बीच खेला गया.

पारबेलिया की टीम ने जुगान्तर क्लब को ट्राइबेकर के जरिए 3-2 गोल से हराया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं सालानपुर जिला परिषद मोहमम्द अरमान शामिल थे. जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को फूलों का गुलदस्ता देकर एवं हाथ मिलकर परिचय लिया. मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को 12 हजार रुपए नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

उपविजेता टीम को 8 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया. सेमीफाइनल में पराजीत स्थान पर रहे बथान बाड़ी एवं कालिका स्पॉटिंग क्लब के टीम को 2 -2 हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान की गई. बेस्ट गोल कीपर दीपक टुडू, बेस्ट डिपेंडर खोगेंन हेम्ब्रम, मैन  ऑफ दा मैच एवं में ऑफ दा टूर्नामेंट मनोरंजन टुडू को दिया गया.

मौके पर अछरा पंचायत की सदस्या पार्वती मराण्डी, सरस्वती टुडू, निमाई टुडू, समाजसेवी विश्वनाथ बाग, जयदेव महतो समेत जिओऱ-झोरना क्लब के सम्पादक सुनील टुडू, उपेन मुर्मू, संजय हासदा, लक्खीराम टुडू आदि मौजूद थे.

Last updated: अक्टूबर 28th, 2018 by kajal Mitra