Site icon Monday Morning News Network

परिजनों ने लगाया चिकित्सा पर लापरवाही का आरोप, दो चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज

अस्पताल में हंगामा करते परिजन

विधाननगर स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया एवं अस्पताल के दो चिकित्सकों के खिलाफ न्यू टाउनशिप थाना में मामला दर्ज कराया.

उल्लेखनीय है कि अमराई ग्राम के उत्तरायण निवासी रीता बर्णवाल (53) को 30 अक्टूबर को हाथ में गहरा जख्म हो जाने के कारण परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ डॉ.निर्मल जदोदिया और डॉ. तुमबिक सरकार के नेतृत्व में इलाज किया जा रहा था। बुधवार की देर संध्या रिता का हाथ का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन होने के कुछ देर के बाद ही रीता का स्वास्थ्य बिगड़ गया था। गुरुवार की सुबह चिकित्सकों ने मरीज की मौत होने की जानकारी परिजनों को दी।

मौत की खबर पाकर परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल के समक्ष हंगामा मचाने लगे। मृतका के पुत्र संजय बर्नवाल ने बताया कि चिकित्सा में लापरवाही के कारण ही माँ की मौत हुई है। समय पर इलाज सही ढंग से किया जाता तो जान बचाई जा सकती थी। अस्पताल के डॉक्टर निर्मल जदोदिया एवं एनेथिसिया करने वाले डॉ.तमबीक सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं दी गई।

Last updated: नवम्बर 1st, 2018 by Durgapur Correspondent