Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में दबोचे गए दो छिनतईबाज

आरोपियों को ले जाती पुलिस

गस्ती के दौरान मिले आरोपी

दुर्गापुर -दुर्गापुर शिल्पांचल मैं कुछ महीनों से छिनतई बाजो का उपद्रव बढ़ गया था. रोजाना ही कहीं ना कहीं किसी महिला का गला का चैन छीन कर भाग जाना या बुजुर्ग लोगों को जाते समय पुलिस का भय दिखाकर पैसा ले लेना, सुबह में फूल तोड़ने के दौरान गले से चेन छीनकर भाग जाना आदि रोजाना ही कुछ ना कुछ घटना घट रही थी. जिसको लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की ओर से छिनतईबाजो को पकड़ने के लिए कुछ दिनों से जाल बिछा रखे थे.

आरोपियों ने जुर्म कबूला

कल रात को ओल्ड कोर्ट के समीप 2 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पुलिस रात में गस्ती कर रही थी. उसी दौरान दो युवक रास्ते के किनारे खड़े थे. पुलिस की गाड़ी को देखकर वह लोग भागने लगे पुलिस ने उन दोनों का पीछा कर उसे दबोच लिया और फरीदपुर फांड़ी लेकर आए. पूछताछ के बाद दोनों ही आरोपी ने छिनतई कि घटना को स्वीकार किया है. आरोपी का नाम मीर आलम और शादाब खान है, यह दोनों ही बीरभूम के खैरासोल निवासी है. छिनतईबाजो के पास से एक बाइक और एक हथियार बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा पूछताछसे पता चला है कि यह दोनों आरोपी एक ही बाइक पर घूमते थे और विभिन्न इलाकों में छिनतई करते थे. फरीदपुर फाड़ी की पुलिस आज सुबह उन दोनों को अदालत में पेश किया. जहाँ सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने दोनों को पुलिस रिमांड में सौंप दिया.

Last updated: जून 23rd, 2018 by Durgapur Correspondent