Site icon Monday Morning News Network

आखिर दिलीप अगस्ति के सर ही चढ़ा मेयर का ताज

दिलीप अगस्ति

दुर्गापुर नगर निगम के नवनियुक्त मेयर दिलीप अगस्ति (संसोधित चित्र)

मेयर पद के लिए दिलीप अगस्ती ने शपथ लिया ।
मृगेन पाल को चेयरमैन के रूप में चुना गया ।
बुधवार(6 सितंबर) को गांधी मोड़ स्थित सिद्ध कानू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।
दुर्गापुर नगर निगम के मेयर पद के लिए दिलीप अगस्ती, चेयरमैन पद के लिए मृगेन पाल ने शपथ ली,
दोनों को पश्चिम वर्धमान जिला शासक शाशंक सेठी ने शपथ पाठ कराया.

विकास की गति को तेज करेगा यह नया बोर्ड

शपथ ग्रहण के बाद मंत्री अरूप विश्वास के साथ नए मेयर दिलीप अगस्ति(बाएँ)

शहर में विकास धारा को तेजगति देने के लिए दुर्गापुर नगर निगम के नवर्निवाचिक मेयर दिलीप अगस्ती को बनाया गया है
उक्त बातें राज्य के युवा कल्याण व कीड़ा मंत्री अरूप विश्वास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा
उन्होने कहा कि दुर्गापुर को माॅडल शहर बनाने का संकल्प लिया गया है।
नए बोर्ड का लक्ष्य शहर के लोगो को लेकर उन्नयन मूलक कार्य को पूरा करना है ।
शहर के लोगो को लगे कि इस बोर्ड ने बेहतर काम किया है।
उन्होंने कहा राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस प्रकार से उन्नयन धारा को बनाते हुए विकास कामों को अंजाम दे रही है। ठीक उसी प्रकार से शहर में भी कुछ महिनों में विकास धारा बहेगी ।
श्री दिलीप अगस्ति से उम्मीद है कि दुर्गापुर को और आगे ले जा सके तथा विकास की धारा को बनाए रखें

पूर्व प्रशासक को दिया गया मेयर पद

अरूप विश्वास को पूछा गया कि दिलीप अगस्ती को मेयर जो बनाया गया है क्या देखकर बनाया गया है
उन्होने कहा कि वे अच्छे प्रशासक थे उन्हें काम करने की दक्षता है ।
उनकी काबिलियत को देखते हुए ही राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्हें यह मौका दिया है

Last updated: सितम्बर 7th, 2017 by Durgapur Correspondent