Site icon Monday Morning News Network

शौचालय में तोड़-फोड़ व पार्षद को धमकी मामले में नगर निगम ने थाने में की शिकायत

लोयाबाद निगम पार्षद महावीर पासी को जान मारने की धमकी दी गई मामले में पार्षद के लिखित शिकायत के बाद नगर निगम के द्वारा भी लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

हालांकि दोनों शिकायत के बाद पुलिस की अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। घटना के 48 घण्टे से ज्यादा बीत चुकी है। निगम के कार्यपालक अधिकारी गौरव कुमार ने टैक्सी स्टैंड के पास की शौचालय में तोड़फोड़ को लेकर जुबेर उर्फ पप्पू व धीरज चौधरी को आरोपी बनाया है। दोनों लोयाबाद 8 नंबर का रहने वाला है।

आरोप है कि गुरुवार रात 9 बजे दोनों पार्षद महावीर के कार्यालय पहुँचे और पार्षद को गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी है। इस दौरान टैक्सी स्टैंड के सामने निगम के शौचालय में तोड़फोट भी किया गया है। शुक्रवार सुबह निगम के कार्यपालक अधिकारी सौरभ कुमार पहुँचे और स्थिती का जायजा लिया। उन्होंने पार्षद से दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिया था।

संजय चन्द्र उराँव थाना प्रभारी लोयाबाद ने कहा कि जाँच चल रही है। पार्षद महावीर पासी व निगम के अधिकारी द्वारा भी लिखित शिकायत की गई है। किसी एक आवेदन पर कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें

दो साल से बंद पड़े शौचालय में दो युवक ने मचाई तोड़-फोड़, पार्षद पर गाली-गलौज का आरोप

तीन लाख की लागत से बना है एक शौचालय , दो साल से लटका है ताला

Last updated: अक्टूबर 5th, 2019 by Pappu Ahmad