Site icon Monday Morning News Network

चक्रवाती तूफान के मद्देनजर डीएम ने पांडेश्वर में लिया जायजा

पांडेश्वर । आने वाले चक्रवाती तूफान को लेकर सुरक्षा इंतजामो का जायजा लेने पश्चिम बर्द्धमान के जिलाधिकारी विभु गोयल ने मंगलवार को पांडेश्वर का दौरा किया अपने दौरा के क्रम में जिलाधिकारी ने बैधनाथपुर पंचायत के हाई स्कूल में बनाये गये ,रहने और खाने की इंतजामो का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार कच्चे मकान वालों लोगों को स्कूलों सामुदायिक भवनों में ठहराने के साथ उनको भोजन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से कराई गयी है ,और दो दिन जो चक्रवाती तूफान से सत्तर्क रहने की आवश्यकता है नदी किनारे रहने वालों और कच्चे मकान में रहने वालों को पक्के मकान में लाकर रखा गया है ।

पांडेश्वर इलाके में लगभग 5 हजार लोगों को पक्के मकान में शिप्ट किया गया है ,और आज संध्या तक सभी को सुरक्षित स्थानों पर शिप्ट कर दिया जायेगा ,जिलाधिकारी के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार मिश्रा ,पंचायत सभापति मदन बाउरी ,थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ,प्रधान जावा साहा समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मई 25th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent