Site icon Monday Morning News Network

जिला शासक शशांक सेट्ठी ने सलानपुर में किया औचक निरीक्षण , स्कूल , राशन में गड़बड़ी पकड़ी , अधिकारियों में मचा हड़कंप

प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने के मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के कड़े निर्देश का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है । सोमवार को प0 बर्धमान जिले के डीएम शशांक सेट्ठी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुनी थी तो उसके दूसरे दिन डीएम साहब औचक निरीक्षण करने सलानपुर के विद्यालयों में चले गए , ग्रामीणों से बस्ती में जाकर मिले , मुख्यमंत्री योजनाओं का जायजा लिया , राशन डीलर की गड़बड़ी को पकड़ा, अधिकारियों को फटकार लगाई  । कुल मिलाकर कहें तो डीएम साहब ने जो रफ्तार  पकड़ी है वह यदि एक महीने भी इसी तरह चली तो जिले की व्यवस्था में बहुत कुछ बदल जाएगा।

चौथी क्लास के बच्चे क, ख, ग, घ… नहीं बोल पाये तो डीएम ने लगाई फटकार

बच्चों में शिक्षा स्तर की जांच करते जिलाशासक

सालानपुर -जिलाधिकारी शशांक सेट्ठी मंगलवार को अचानक सालानपुर ब्लॉक के अंतर्गत कई पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एवं आईसीडीएस केंद्र का निरीक्षण करने पहुँच गए। वहाँ क्लास ले रही शिक्षिका से पूछा गया कि वो क्या पढ़ा रही हैं एवं चौथे क्लास के स्कूली बच्चों से क, ख, ग, घ…बोलने के लिए कहा जो ठीक से नहीं बोल पाये । डीएम ने शिक्षिका से कहा स्कूलों में शिक्षा की हालत बहुत ही खराब है। डीएम ने फटकार लगाते हुए कहा-आप इस तरह बच्चों काे क्या पढ़ा पाएंगे ।

देर से शिक्षक के आने पर प्रधानाध्यापक को फटकार

धियाडोवा प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जिलाशासक

घीयाडोबा प्राथमिक स्कूल में अचानक 11 बजे पहुँचे तो देखा कि स्कूल में सारे विद्यार्थी आ गये हैं लेकिन शिक्षक-शिक्षिका कहीं नजर नहीं आये । 15 मिनट के बाद शिक्षक पहुँचे । इस पर प्रधानाध्यापक को फटकारते हुए कहा कि स्कूल में गंभीर अनियमितता चल रही है एवं मौके पर उपस्थित स्कूल इंस्पेक्टर को इसकी जाँच करने के लिए कहा गया ।

जीतपुर पंचायत में मुख्यमंत्री योजनाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी सालानपुर प्रखंड के उत्तरामपुर जीतपुर पंचायत में चल रही मुख्यमंत्री योजनाओं का जाँच किया। जाँच के क्रम में उत्तरामपुर पंचायत के महुलडांगा एवं नेताजी कॉलोनी काँटाबन का गहन निरीक्षण किया गया।

[adv-in-content1]

अधिकारियों, मुखिया एवं वार्ड सदस्य को चेतावनी

वे सबसे पहले जीतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 के महुलडांगा बस्ती पहुँचे जहाँ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों, मुखिया एवं वार्ड सदस्य को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सही ढंग से काम नहीं होता है तो सभी पर कार्यवाही की जाएगी।

मनरेगा में कटमनी पर पूछे सवाल

मनरेगा मजदूरों से जानकारी लेते हुये जिला शासक

इसके बाद जिलाध्यक्ष नेताजी कॉलोनी वार्ड संख्या 5 में पहुँचे । वहाँ मनरेगा के कार्य करते ग्रामीणों से जब जिलाधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजना समेत मनरेगा में काम कर रहे मजदूर से पूछा गया कि ठीक-ठाक काम मिल रहा है कि नहीं एवं मनरेगा में किसी ने भी कटमनी मांगी हो तो इसके बारे सूचित करें ।

साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी गाँव में बिजली नहीं पहुँचा । जिस पर ब्लॉक आधिकारि को जल्द ही कार्यवाही करने के लिए कहा ।

ग्रामीणों की शिकायत पर पहुँचे राशन शॉप , गड़बड़ी पकड़ी और जाँच के आदेश दिये

जब ग्रामीणों द्वारा राशन डीलरों की काफी शिकायत मिली कि सही चावल,आटा नहीं मिल रहे तब तुरंत ही संज्ञान लेते हुए जाँच का आदेश दिए तथा डीलर शॉप की जाँच के लिए कल्या पंचायत स्थित ढरासपुर डीलर चित्तरंजन दत्ता के शॉप पहुँचे । वहाँ डीलर कागजाद एवं बोर्ड में लिखी हुई संख्या में गड़बड़ी पायी गयी । उन्होंने गोदाम से चावल एवं आटा का सैंपल भी लिया। जिलाध्यक्ष ने फ़ूड इंस्पेक्टर समीर कुमार को निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि राशन डीलर की सही तरह से जाँच की जाये एवं ठीक-ठाक करवाये किया जाए।

राशन, किराशन एवं वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी ली

बस्ती में पहुँचे जिलाधिकारी ने लोगों से सामूहिक समस्याओं की जानकारी ली। उनसे राशन, किराशन एवं वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी ली। बच्चों से पढ़ाई के बारे में बातचीत की।किसानों से किसान पंजीयन के बारे में जानकारी ली। बीडीओ को निर्देश दिया कि इस बस्ती के दस युवाओं को हुनर प्रशिक्षण दिलवाया जाए ताकि वे स्वरोजगार कर स्वावलंबी बन सके।

सड़क किनारे गंदगी देख हुये नाराज

 

कल्या पंचायत के सड़क किनारे गंदगी को देख नाराजगी जताई। स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्य को अविलंब नाली निर्माण कराकर गंदगी दूर करने का निर्देश दिया साथ ही सभी ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कराने के लिए भी प्रेरित किया तथा मनरेगा पीओ को निर्देश दिया कि इस बस्ती में जल्द शौचालय निर्माण करवा कर ओडीएफ किया जाए।

इस मौके पर सलानपुर ब्लॉक आधिकारिक तपन सरकार,स्कूल इन्स्पेक्टर प्रसेनजित बारीक , सीडीपीओ मनोदिपा मांझी , जॉइंट बीडीओ , सालानपुर पंचायत समिति के सभापति फाल्गुनी कर्मकार घाशी, सह-सभापति बिद्युत मिश्रा, विभागाध्यक्ष म०अरमान, समेत जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी एवं पंचायत के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

जिला मजिस्ट्रेट के इस औचक निरीक्षण से एक ओर कामचोर शिक्षकों , अधिकारियों , राशन डीलरों में हड़कंप मच गया तो दूसरी ओर ग्रामीणों में काफी संतोष देखी गयी ।

Last updated: जुलाई 10th, 2019 by kajal Mitra