Site icon Monday Morning News Network

इम्पेक्स फैरो और सिटी अलॉयज में पश्चिम बर्द्धमान जिला अधिकारी की दबिश

भारी प्रदूषण, भू प्रतिवर्तन , ओवर लोड, बिना प्लानिंग बिल्डिंग निर्माण के कारण गिरी गाज ,दर्जन भर अधिकारियों के साथ पहुँचें थे जिला अधिकारी प्लांट संचालकों में हड़कंप ,जाँच के बाद होगी कार्यवाही ,लंबे समय से प्रदूषण ग्रस्त थे आस-पास के ग्रामीण-हालात देख बिफरे जिलाधिकारी ,एक सप्ताह के अन्दर जरुरी कागजात के साथ जिला मुख्यालय में संपर्क करने का दिया निर्देश

कल्याणेश्वरी । शनिवार लगभग 2 बजे के करीब पश्चिम बर्द्धमान जिलाधिकारी सशांक कुमार सेट्ठी अपने पूरे टीम के साथ दर्जन भर गाड़ियों जिला के लगभग हर अधिकारी के साथ कल्याणेश्वरी कोदोभिटा स्थित इम्पेक्स फेरोटेक(इम्पेक्स पॉवर प्लांट) तथा महेशपुर स्थित सिटी अलॉयज(सिटी सीमेंट) में ताबड़तोड़ छापेमारी की ।लगभग 2 बजे जिलाधिकारी के पहुँचते ही यहाँ की फैक्ट्री उफान पर थी और प्रदूषण से चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ था जिससे वे संचालकों पर जमकर विफरे ।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पहली बार इतने बड़े छापे से प्लांट संचालक से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी । जबकि घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों में खुशी की लहर दोड़ गयी क्योंकि ग्रामीण पिछले कई वर्षों से प्रदूषण पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे ।

जिला सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजी उपयोग की जमीन पर प्लांट निर्माण किया गया है । साथ ही बिना प्लानिग पास किए ही बड़ी-बड़ी बिल्डिंग निर्माण किया गया है । टीम में पहुँचें बीएलआरओ को पूरी जाँच करने का निर्देश दिया गया है ।

सूत्रों की माने तो प्लांट द्वारा माल यातायात के लिए उपयोग किए जाने वाली वाहनों में क्षमता से अधिक भार वाहन करने के लिए आरटीओ द्वारा वाहनों को जब्त किए जाने की भी सूचना है ।

बताया जाता है कि जिलाधिकारी ने दोनों प्लांट संचालक को जरुरी कागजात के साथ जिला मुख्यालय में एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदूषण झेल रहे स्थानीय लोग मामले को लेकर निरंतर आलाधिकारियों से गुहार लगा रहे थे । शिकायत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तक भी पहुँच चुकी है, जिसके आलोक में कार्यवाही की गयी है ।

स्थानीय लोग बीते कई साल से पश्चिम बंगाल प्रदूषण बोर्ड की कार्यशैली से नाखुश थे, लोगों का कहना है कि प्रदूषण अधिकारी निरंतर सभी प्लांट का निरीक्षण करते थे किन्तु उन्हें प्रदूषण दिखाई नहीं देता था । इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों में प्रदूषण मुक्ति के लिए आशा की एक किरण जगी है, प्लांट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है ।

मामले को लेकर इम्पेक्स फेरोटेक के जीएम आर के पाठक से पूछने पर उन्होंने बताया की में बाहर हूँ, प्लांट में रेड हुआ है यह मालूम है, किन्तु किस संदर्भ में यह मालूम नहीं है ।

सिटी अलॉयज(सिटी सीमेंट) के निदेशक गोपाल सिंघाल ने कहा कि कोई भी मामला नहीं है, डीएम साहब जिला के मालिक है, वे देखने आये थे प्लांट ठीक-ठाक चल रहा है कि नहीं ।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2019 by Guljar Khan