पांडेश्वर। अंडाल प्रखंड के खान्द्राा ग्राम पंचायत अंतर्गत खांदरा ग्राम में पथ योजना के तहत 2 किलोमीटर रास्ता का उद्घाटन पश्चिम बर्द्धमान जिला के जिला शासक पूर्णेन्दु मांझी ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर शनिवार 3 अक्टूबर को किया।
इस अवसर पर पर एसडीओ अनिर्बान कोलें, अंडाल के वीडियो रितिक हाजरा जिला परिषद के कर्मा अध्यक्ष कालू बरण मंडल, मिनाती हजरा के अलावा कंचन मित्रा थाना प्रभारी पार्थो घोष, पंचायत के प्रधान श्यामल अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारीगण के साथ-साथ स्थानीय पंचायत पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिशा निर्देश पर पथ योजना के कार्यक्रम के तहत कार्य किए जा रहे हैं। यह कार्य पूरे पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है, पूरे पश्चिम बंगाल में ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हजार किलोमीटर रास्ता का निर्माण करने का लक्ष्य है।
उन्होंने ने कहा कि रास्ता निर्माण होने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी ,रास्ते के किनारे नई दुकान भी खोले जा सकते हैं जिससे रोजगार मिल सकता है, जिला शासक ने सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति समझ कर उसकी भली-भाँति देखभाल करने की बात भी कही उन्होंने जनता की किसी प्रकार की समस्या हो चाहे राशन कार्ड की या डीलर राशन अच्छी तरह से नहीं दे रहे हैं। राशन सामग्री की क्वालिटी खराब है या किसी के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है, वह बनवाना चाहता है इस तरह की सभी समस्याओं का समाधान प्रशासन की ओर से करने का भरोसा भी दिया और सरकारी कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही और जनवरी 2021तक सभी निर्माण कार्य पूरा कर लेने का समय सीमा भी दिया ।