Site icon Monday Morning News Network

भाजपा कुल्टी मंडल 2 के प्रतिनिधि मंडल मिला डीजीएम से

डीजीएम से मुलाकात करते भाजपा कुल्टी मंडल दो के प्रतिनिधि दल

कुल्टी -भारतीय जनता पार्टी की कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष ललन मेहरा के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल कुल्टी सेल के डीजीएम से मुलाकात कर कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा किये. इस दौरान भाजपा कुल्टी मंडल दो के उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, महासचिव राजेश सिन्हा संग अरूप मंडल, मुकेश यादव, मनमोहन रॉय आदि उपस्थित थे. इस बाबत राजेश सिन्हा ने बताया कि आज एक प्रतिनिधि दल कुल्टी सेल के उप-महाप्रबंधक से मुलाकात किये और

उनसे अनुरोध किया गया कि कारखाना में कार्य के लिए स्थानीय बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता दे, सेवानिवृत हुए कर्मियों का वर्ष 1997 से एरियर बकाया है उसे जल्द भुगतान का कोई मार्ग प्रशस्त करे, इस क्षेत्र में पानी की विकट समस्या है, जिसे दूर करने का प्रयास कारखाना प्रबंधन के स्तर से किया जाए आदि विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों पर विस्तार से वार्ता हुई. श्री सिन्हा ने बताया कि इन विषयो पर डीजीएम को जानकारी दी गई, जिसपर उन्होंने साकारत्मक आश्वासन दिए है.

Last updated: सितम्बर 4th, 2018 by News Desk