चौपाल सामाजिक संस्था की ओर से मारवाड़ी पट्टी में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संयोजन कर्ताओं की ओर से ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा दीपावली एक ऐसा सामूहिक त्यौहार है, जो एक तरफ जिंदगी के अंधेरपन को उजाला करता है। वहीं दूसरी ओर समाज को उजाला में बनाता है।
हर्ष खेतान ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मात्र शुभकामना अर्पित कर त्यौहार नहीं संभव है। इस अवसर गरीबों की मदद करे और उन के जीवन में भी खुसियों के दीप जलाये
Last updated: अक्टूबर 31st, 2019 by