Site icon Monday Morning News Network

मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल-धनबाद सेक्‍शन का निरीक्षण किया

सुमित सरकार,मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे,आसनसोल ने 25.02.2020 आसनसोल मंडल के आसनसोल-धनबाद सेक्‍शन के कुमारधुबी स्‍टेशन का निरीक्षण किया। अपने दौरे के दौरान सरकार ने कुमारधुबी स्‍टेशन स्‍थित संरक्षा पहलुओं/मदों,स्‍वच्‍छता,यात्री सुख-सुविधाओं और सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया।

डीआरएम  ने संबंधित शाखा अधिकारियों को अनुदेश दिया कि वे यात्री सुख-सुविधाओं, ट्रेनों के आवागमन आदि की समुचित घोषणा, स्‍टेशनों की स्‍वच्‍छता, संरक्षा और परिचालनिक सुविधाओं की उपलब्‍धता को सुनिश्‍चितता को भी और बेहतर करने की दिशा में सतत सक्रिय रहें।

इससे पहले, डीआरएम सुमित सरकार ने ट्रैकों की स्‍थिति और ओएचई अनुरक्षण की स्‍थिति को देखने हेतु आसनसोल-कुमारधुबी सेक्‍शन का विन्‍डो ट्रैलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कुमारधुबी में 132/25 केवी ओएचई पॉवर सब-स्‍टेशन का उद्घाटन किया।

के. कुमार–वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर/समन्‍वय, जितेन्‍द्र कुमार -वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर-1, सी.एम. मिश्रा -वरिष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त, ए.के. पालडिया -वरिष्‍ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, खुर्शीद अहमद -वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर/ कर्षण वितरण,र ए. कुमार–वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्‍य, सी. झा -वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक,अन्‍य अधिकारीगण एवं वरिष्‍ठ पर्यवेक्षकगण इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ सक्रियता के साथ उपस्‍थित थे।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2020 by News Desk Monday Morning