Site icon Monday Morning News Network

रेल कर्मचारियों का कोरोना जांच करने में मची भगदड़, नियमों की धज्जियां उड़ी

गोमो रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में रेल कर्मचारियों का कोरोना का जाँच किया गया

रेल नगरी गोमो के रेलवे मुख्य स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को 145 रेल कर्मचारियों का कोरोना का जाँच किया गया। रेलवे द्वारा कोरोना जाँच की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की तादात में रेल कर्मचारी जाँच कराने अस्पताल पहुँच गए। जिससे वहाँ पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान न  मास्क था और न  दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया।

भीड़ को काबू में करने के लिए आरपीएफ पोस्ट गोमो के सब इंस्पेक्टर पालिक मिंज दलबल के साथ अस्पताल पहुँचे तथा भीड़ को काबू में किया। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंडिंग पालन करने को कहा। तब कहीं जाकर जाँच की प्रक्रिया चालू किया गया।

पीपीई किट पहनकर पहुंचे थे जांचकर्ताओं की टीम

जाँच के दौरान अस्पताल के डॉक्टर असीम कुमार , सीवाईएम बी0 सी0 मंडल , आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पालिक मिंज सहित पोस्ट के जवानों का योगदान सराहनीय रहा है।

Last updated: अगस्त 18th, 2020 by Nazruddin Ansari