Site icon Monday Morning News Network

रैयतों को रोज़गार देने को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के समर्थन में जिलाध्यक्ष रमेश टुडू वार्ता में शामिल हुए

बीसीसीएल कतरास क्षेत्र-04 के महाप्रबंधक जितेन्द्र मल्लिक ए०के०डब्ल्यू०एम०सी परियोजना के समक्ष चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लेकर एरिया ऑफिस में वार्ता का आयोजन किया।

बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू के नेतृत्व में कतरास एरिया के प्राईवेट कोयला परिवहन कार्य में स्थानीय परियोजना प्रभावित, बेरोजगार, रैयतों को रोज़गार देने को लेकर ए०के०डब्ल्यू०एम०सी परियोजना के समक्ष चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के समर्थन में जिलाध्यक्ष रमेश टुडू वार्ता में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष ने कतरास क्षेत्र में चल रहे ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों में रोज़गार मुहैया कराने का जल्द से जल्द निर्णय लेने को बीसीसीएल प्रबंधन से कहा अन्यथा झामुमो कतरास क्षेत्र में चल रहे ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों का चक्का जाम करने का काम करेगा।

महाप्रबंधक मल्लिक ने द्वारा आश्वासत किया की 18 नवंबर 2020 को कतरास क्षेत्र में चल रहे तमाम ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के अधिकारियों से वार्तालाप करवाया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से बाघमारा प्रखंड़ अध्यक्ष रतिलाल टुडू, जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, शिव प्रसाद महतो, सुरेन्द्र चौहान, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 15th, 2020 by Arun Kumar