Site icon Monday Morning News Network

आरटीपीएस ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में नियोजन हेतु स्थानीय बेरोजगार युवाओं के धरना प्रदर्शन को समर्थन देेंनेे आये जे एम एम के जिलााध्यक्ष

आरटीपीएस ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मनमानी के विरोध में स्थानीय विस्थापित एवं बेरोजगार युवाओं ने झामुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू के नेतृत्व में रोजगार व सीएसआर अंतर्गत अधिकारो के मांगों को लेकर अनिश्चितकाल धरना पर बैठे। जिसमें जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने आंदोलन का समर्थन किया एवं आंदोलनकारियों का हौसला अफजाई किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा जब तक आरटीपीएस ट्रांसपोर्टिंग प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार, युवाओं को रोजगार और रैयतों को उनका अधिकार नहीं देती अनिश्चितकाल तक धरना जारी रहेगा।

धरने में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, केंद्रीय सह-सचिव छात्र मोर्चा मनोज रवानी, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर रवानी, अनवर मुखिया, घंटु त्रिगुनाइट, सावन चौहान, रॉकी चोरोसिया, मंटू महतो, मनोज मुर्मू , विनोद सिंह, संजीत सिंह, उमेश टुडू, मुखराम रवानी, अनिल रवानी, होरिल रवानी, सुरेन्द्र चौहान, अशोक यादव, प्रकाश वर्मा, गुरु चरण बास्के, संजीत सिंह, मुकेश गुप्ता, चंदन साव, प्रकाश वर्मा व सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 15th, 2020 by Arun Kumar