रानीगंज । रानीगंज ब्लॉक के जीरा डागा मैं बीजेपी की ओर से आयोजित फुटबॉल खेल के फाइनल में आयोजित उद्घाटन समारोह में जिला अध्यक्ष लखन घूरुई ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एक हजार के करीब आदिवासी महिलाओं ने भी भाजपा का दामन थामा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में लखन घुरुई ने कहा कि जिस रूप से पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कॉंग्रेस का हमला हो रहा है इसे बताने की आज जरूरत नहीं है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नंदा को भी निशाना बनाया गया हमला की गई आज पूरा देश देख रहा है कि तृणमूल कॉंग्रेस की जनविरोधी नीति क्या है उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग खून का जवाब वोट से देंगे और आज क्या यह आदिवासी परिवार जिस रूप से हमारे साथ जुड़ी है। इससे साफ संकेत मिलता है कि इनके लिए भी मात्र दिखावा आज तलक तृणमूल कॉंग्रेस ने की है।
इस मौके पर रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि एक के बाद एक हमला होने के बावजूद भी हमारे कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में काम कर रही है हमारा हौसला बुलंद है हम जनता के बीच जाकर काम कर रहे हैं मौके पर सभापति सिंह शमशेर सिंह देव कुमार बसु संजीव महंती गोपाल पारीक प्रमुख उपस्थित थे।
प्रथम फोटो तृणमूल कॉंग्रेस के कंचन तिवारी द्वारा तृणमूल कॉंग्रेस के कार्य का कार्ड वितरण करते हुए द्वितीय फोटो मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी में पूर्ण शशि राय मंच पर संबोधन करते हुए साथ में डॉक्टर ए के मांझी आरपी खेतान प्रमुख तृतीय फोटो जीरा गंगा में आदिवासी के बीच बीजेपी के जिला अध्यक्ष लखन गुरुजी।