Site icon Monday Morning News Network

लाला हत्याकांड में जिला पुलिस ने फिर लोयाबाद में दी दस्तक, छापेमारी में हाथ खाली

loyabad police station

लोयाबाद जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या में तीसरी बार जिला पुलिस प्रशासन लोयाबाद में दस्तक दी है। इस बार कॉंग्रेस इंटक नेता ध्रुव महतो के घर छापेमारी हुई। इससे पहले एकड़ा में डिस्को महतो के घर छापेमारी कर पिस्टल व कारतूस बरामद किया था।

अमर रवानी की तलाश में हुई छापेमारी

ध्रुव महतो के यहाँ पुलिस को लाला हत्या कांड में संलिप्त अमर रवानी की तलाश थी।हालांकि पुलिस को अमर नहीं मिला। शुक्रवार देर रात जिला पुलिस सहित अन्य थाने की पुलिस एएसपी मनोज स्वर्गियार के नेतृत्व में गड़ेरिया स्थित ध्रुव महतो के घर को चारों तरफ से घर लिया। दीवार फांद कर पुलिस भीतर प्रवेश किया। और धुर्व महतो व आँगन में मौजूद अन्य रिश्तेदारों के घरों की तलाशी ली।करीब आधे घण्टे तक की तलाशी में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगी।

पुलिसिया कार्यवाही से महतो का परिवार दहशत में

धुर्व महतो ने बताया कि पुलिस उससे अमर रवानी के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को बताया कि अमर का भाई भगीरथ रवानी से उसकी दोस्ती है। भगीरथ से वह जरूर बातचीत करता है लेकिन अमर से उसका कोई मतलब नहीं है। पुलिसिया कार्यवाही से उनका परिवार दहशत में है। कहा कि पुलिस को कोई गलत कन्विंस कर रहा है। एक माह बाद उसकी पुत्री की शादी है।

छापेमारी में कई थानों की पुलिस थी मौजूद

छापेमारी में बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार के अलावा लोयाबाद पुटकी केंदुआडीह सहित अन्य थाने के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।ज्ञात हो कि अमर भागिरत रवानी का भाई है।

Last updated: मई 29th, 2021 by Pappu Ahmad