Site icon Monday Morning News Network

कोयला चोरी की जांच के लिए पहुंचे जिला माइनिंग विभाग , कहा कोयला चोरों ने नाक में दम कर रखा है

लोयाबाद सिजुआ क्षेत्र के बासदेवपुर कोलियरी में शनिवार को जिला माईनिंग विभाग ने कोयला चोरी की जाँच की। बात दें कि बासदेवपुर परियोजना एवं डंप से भारी पैमाने पर कोयला चोरी की शिकायत मिली रही थी।

यहाँ से कोयला चोरी के संदेह में पाँच हाइवा को ब्लैक लिस्ट भी किया गया है। जिला माइनिंग इंस्पेक्टर अजीत कुमार की अगुवाई में विभाग के करीब चार लोग परियोजना एवं डंप पहुँचे।

माइनिंग टीम आसपास के लोगों के अलावे बासदेवपुर प्रबंधक मौजे लाल राम से भी जानकारी इकठ्ठे किये। करीब आधे घण्टे तक जानकारियाँ नोट कर यहाँ से रवाना होगये। प्रबन्धन मौजे लाल ने बताया कि कोयला चोरी के तमाम जगहों को टीम ने जाँच किया। कहा कि कोयला चोरों ने नाक में दम कर रखा है।

बताया जाता है कि कुछ लोगों ने कोयला चोरी की शिकायत बीसीसीएल के सीएमडी एवं उपायुक्त से की है।

Last updated: मई 16th, 2020 by Pappu Ahmad