मधुपुर 29 अगस्त मधुपुर। प्रखण्ड अंतर्गत मछुआताड़ में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से इंद्राणी देवी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी झारखंड प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह, प्रभारी रामचंद्र त्यागी और प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार गौतम एवं अजीत कुमार अंबेडकर महासचिव उपस्थित थे।
बैठक में मधूपुर विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी की संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही शबाना प्रवीण को मधूपुर विधानसभा प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा झारखंड प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह के द्वारा किया गया।
मौके पर बैठक में जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार मखन, जिला उपाध्यक्ष इंद्राणी देवी और अर्जुन दास,जिला महासचिव काशी दास,सचिव आसिफ इकबाल,अशोक रजवार,सुरेश दास,भूदेव दास,कारू दास,गुरुदेव दास,राधा देवी,सीमा देवी,माया देवी,अमिय देवी,राजीव नयन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।