Site icon Monday Morning News Network

हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 29 दिसंबर को होगा जिलास्तरीय समारोह

धनबाद। आगामी 29 दिसंबर 2020 को राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विषय को लेकर आज उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने एक बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को 15 दिसंबर तक उनके विभाग क्या क्या कर सकते हैं उसकी सूची सौंपने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों, परिसंपत्तियों के वितरण, विभिन्न विकास योजनाओं की प्रदर्शनी, विकास योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2020 by Arun Kumar