Site icon Monday Morning News Network

जिला स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर मेडिकल में ही क्लिनिक संचालन खुलासा किया

लोयाबाद। ‘मैं पहले ही कहा था, डाक्टर भगती सिंह फर्जी डाक्टर हैं और वह फर्जी क्लिनिक संचालित कर रहा है। यह बात जिला स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से स्पष्ट हो गया।उक्त बातें शनिवार को पूर्व मंत्री सह कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कही। बताया जाता है कि शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग छापेमारी कर मेडिकल में ही क्लिनिक संचालन खुलासा हुआ है।

उन्होंने ने कहा कि भगति सिंह द्वारा पुटकी में संचालित नव जीवन क्लिनिक में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जाता है। बिना डिग्री और क्लीनिक लाइसेंस के मरीजों का ऑपरेशन कई सालों से चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर छापेमारी हुई। ये अपराध की श्रेणी में आता है। सिर्फ छापेमारी से काम नहीं चलेगा। कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। जलेश्वर ने सिविल सर्जन से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।जलेश्वर ने कहा कि जिला में ऐसे जो भी क्लिनिक संचालित हो रही है।

उसपर जाँच कर कार्यवाही होनी चाहिए। इस संबंध डाक्टर भगति सिंह ने कहा कि नर्सिंग होम संचालित नहीं है, अभी नर्सिंग होम खोलने की तैयारी चल रही है। रहा में डाक्टर का सर्टिफिकेट तो मैं सीएस को दस्तावेज सौंप चुका हूँ,,।

Last updated: मार्च 28th, 2022 by Pappu Ahmad