लोयाबाद के दुकानदारों को जिला प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे तथा दुकान में घटी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करे। यह मांग सोमवार को लोयाबाद स्टेशन के समीप सामाजिक कार्यकर्ता पूनम प्रसाद व अनवर मुखिया ने संयुक्त रूप प्रेसवार्ता आयोजित कर की । सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोयाबाद में घट रही चोरी की घटनाओं पर यह प्रेसवार्ता आयोजित की थी।
शनिवार की रात में चोरों ने लोयाबाद मोड़ पर चार दुकान व आवास का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी थी। मौके पर जलाल अंसारी जीतू वर्णवाल श्रीकांती देवी रजिया खातुन गीता देवी मौजूद थी।
Last updated: दिसम्बर 28th, 2020 by